संदेश

मई 24, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

vinod mishra ka blog: न लेफ्ट न राईट परिवार है राईट चोईस

vinod mishra ka blog: न लेफ्ट न राईट परिवार है राईट चोईस

न लेफ्ट न राईट परिवार है राईट चोईस

चित्र
नई सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री श्री प्रकश जायसवाल ने राहुल जी को सुपर प्रधानमंत्री बताते हुए यह साफ़ किया कि सभी मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा राहुल जी करेंगे । प्रधानमंत्री इस समीक्षा से बाहर हैं या अन्दर इसका खुलासा मंत्री जी ने नही किया । यानि पॉवर सेंटर इस बार दो नही तीन है ।संवैधानिक सत्ता के ऊपर परिवार हावी है । जीत का सारा श्रेय राहुल जी को देकर कांग्रेसी लीडरों ने यह पहले ही साफ़ कर दिया है कि कोई इकोनोमिक्स नही , कोई पॉलिटिक्स नही सिर्फ़ परिवार ही चुनाव जितने के लिए काफ़ी है । यही वजह है जब भारी हिलो हुज्जत के बाद मंत्रियो की सूचि आई तो मंत्री परिषद् मे परिवार ही छाया रहा ।पी ऐ संगमा को सोनिया गांधी से शिकायत है लेकिन जब उनकी बेटी को मंत्री बना दिया जाय तो फ़िर कौन सी शिकायत । करूणानिधि के लिए राजसत्ता अपना कारोबार है इसलिए बड़े बेटे अझ्हगिरी को केन्द्र की सत्ता में बैठकर छोटे बेटे स्तालिन को राज्य में सत्ता सौपने की तैयारी पुरी कर ली है । अपने फारूक साहब गद गद है । राहुल जी की कृपा से बेटा उमर ने रियासत में सत्ता सिंहासन पा लिया , दामाद सचिन केन्द्र में मंत्री हो गए ,अपने गोबर