कपिल सिब्बल साहब यह जिद क्यों है
आदरणीय, कपिल सिब्बल जी एक प्रखर प्रवक्ता के रूप में आपको वर्षों से इस मुल्क ने करीब से देखा है .कानूनी दावपेंच और अकाट्य तर्कों के जरिये आपने अबतक अनर्गल बातों में भी जान डालने की जो महारत हासिल की है ,देश को आप पर नाज है ..2 जी के घोटाले में देश एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ रु लूट लेने की चिंता से बाहर नहीं हो रहा था .लेकिन संचार मंत्रालय सँभालते ही आपने देश को अपने तर्कों से आश्वस्त करने की कोशिश की कि दरअसल कोई घोटाला हुआ ही नहीं .ये बात अलग थी कि सरकारी जाँच एजेंसी सी बी आई ने आपकी बातों पर तब्बजो नहीं दिया .अपने काले ड्रेस का जो चमत्कार आपने सियासत में दिखाया आज इस चमत्कार से हर छोटी बड़ी पार्टिया अभिभूत है .आज हर पार्टी का प्रवक्ता कोई न कोई वकील है .लेकिन विज्ञानं के क्षेत्र में आपकी बढ़ी रूचि ने देश को एक बड़े संकट में ड़ाल दिया है .इन दिनों आप आई आई टी की परीक्षा में सुधार लाने की जिद पर अड़े है .आपने इसे नाक का सवाल बना लिया है .यह देश के 7 लाख बच्चों...