भारत के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम पर UNDP ने कहा शाबाश इंडिया !
देश के सबसे पिछड़े जिलों के मोदी सरकार के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को संयुक्त राष्ट्र के डेवलपमेंट प्रोग्राम ने तारीफ़ की है। यू एन डी पी का मानना है कि मोदी सरकार ने गरीबों को फोकस करके इस योजना से ग्रामीण इलाके की तस्वीर बदल दी है। महज तीन साल में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान द्वारा पी एम मोदी के 7 लोकप्रिय फ्लैगशिप स्कीम को हर गांव में सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की गयी थी। यू एन डी पी ने इस विशेष प्रोग्राम को दुनिया के दूसरे देश से भी अपने पिछड़े जिलों में लागू करने का आग्रह किया है । स्वच्छ भारत अभियान में भी भारत ने दुनिया के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया था और संयुक्त राष्ट्र के खुले में शौच से मुक्त दुनिया के संकल्प से पांच साल पहले ही भारत को ओडीएफ कर दिया गया था। 2018 के आकांक्षी जिला योजना में 117 जिले के आला अधिकारियों ने बैक टू विलेज जैसे कार्यक्रम के जरिये गाँव में डेरा डाल कर हर केंद्रीय योजना को ...