जब समां और रुवा अल्ताफ ने कहा मेरी जान हिंदुस्तान
जब समां और रुवा अल्ताफ ने कहा मेरी जान हिंदुस्तान... दिल्ली में देश भक्त ! केजरीवाल की ख़बरों के बीच कश्मीर के दो बेटियों के इश्तहार की खबर मीडिया में कहीं जगह नहीं बना पायी है लेकिन नया भारत की इन दो तस्वीरों ने चौंका दिया है। कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की पोती और हुर्रियत लीडर शब्बीर शाह की बेटी समां शब्बीर ने अख़बार में इश्तहार देकर कहा है कि हिंदुस्तान से प्यारा देश कहीं नहीं है।परिवार के अलगाववादी विचार से उनका कोई संबंध नहीं है। आप इसे आर्टिकल 370 के बाद बदले कश्मीर की झांकी समझ लें या बंद ,हड़ताल ,आतंकवाद ,कत्लेआम के बाद कश्मीर के मौजूदा अमनो शकुन की आम जिंदगी का असर आप इस बदलाव की व्याख्या जैसे भी कर लें लेकिन पी एम मोदी ने बीजेपी को 370 सीट देने की मांग जनता से ऐसे ही क्रांतिकारी फैसले के दम पर किया है। पिछले दिनों आर्टिकल 370 हटने के बाद मोदी कश्मीर पहुंचे थे तो उन्हें सुनने आई लोगों की भीड़ के लिए स्टेडियम में जगह नहीं बची थी। मोदी तो 90 के दशक में कई बार कश्मीर गए थे। उन्हें श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए जद्द...