संदेश

जून 27, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#रवीश कुमार "आपको दो कौड़ी का पत्रकार नहीं कहूंगा क्योंकि इससे कई और संस्थाएं बदनाम होंगी "

चित्र
"आपको दो कौड़ी का पत्रकार नहीं कहूंगा क्योंकि इससे कई और संस्थाएं बदनाम होंगी "   आदरणीय  रवीश कुमार  का  प्राइम टाइम , अपने बहुचर्चित शो और सोशल मीडिया पोस्ट से आप लगातार प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए कह रहे हैं कि "कश्मीर के नाम पर हिन्दी प्रदेशों की ठगी हो रही है। जिस धारा 370 को हटाने की वाहवाही होती रही, उस धारा 370 को बहाल करने की बात होने लगी है।" क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है पिछले 30 वर्षों में कश्मीर में जारी हिंसा में 70 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 20 हज़ार से ज्यादा तो सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। प्रतिदिन मौत का औसत पिछले वर्षों में 12 था। अमन के लिए ,राष्ट्रीय सम्प्रभुता के लिए हमने इतनी कीमती जानें गवाई है और आप #NDTV से मशखरे कर रहे हैं कि यह बात चित महज एक प्रोपगंडा है। आप कहते हो आख़िर हुआ क्या, यह अमरीका के कारण हो रहा है या यह अहसास हो गया है कि प्रोपेगैंडा की उम्र ख़त्म हो चुकी है" रवीश कुमार जी इस देश ने 70 साल तक आप जैसे लोगों के फेक नैरेटिव को जम्हूरियत मान कर एक मूक दर्शक की तरह सरहद पार के ब्लीडिंग इंडिया बाय थोजेन्ड्