संदेश

जुलाई 28, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कश्मीर में क्या चल रहा है ?

चित्र
मीर साहब आदाब , इंडिया से बोल रहा हूँ। बोलो साहब आदाब ! कश्मीरियों का हाल पूछा शुक्रिया। क्या चल रहा है ? उधर से आवाज आयी। मैंने कहा भाई मैं भी आपसे ही पूछ रहा हूँ क्या चल रहा है। मीर साब की तेज हंसी की आवाज़ आयी। उन्होंने घर परिवार का हाल पूछा और कहा जब भी आप फोन करते हो खुश कर देते हो लेकिन ये भारत ये कश्मीर कबतक चलेगा ? मैंने पूछा दिक्कत क्या है ? उन्होंने कहा भाई दिक्कत तो कुछ नहीं है लेकिन अपने ओमर साहब और मेहबूबा की गड्डी पार्क नही ं हो रही है। हर चार घंटे में मीडिया के साथ राजभवन यह पूछने पहुंच जाते हैं कि क्या चल रहा है ? अरे भाई ! दो दिन पहले दोनों बाप बेटा पी एम मोदी से मिलकर आये हैं फिर गवर्नर साहब से क्यों पूछने जाता है ? ये तो उमर साहब को बतानी चाहिए कि कश्मीर में क्या चल रहा है ? मीर साहब बड़े बुजुर्ग की हैसियत में समझाते हुए बताया भाई ! गवर्नर मलिक साहब कह रहे हैं "कल क्या होगा यह नहीं पता लेकिन आज तो मैं कह सकता हूँ ऐसा कुछ भी नहीं है जो अफवाह में फैलाये जा रहे हैं। यानि क्या चल रहा है यह ठीक से गवर्नर साहब को नहीं पता है लेकिन वह जोर देकर कहते हैं, संसद ...