विक्टिम कार्ड से देश को तोड़ने की एक और साजिश प्रिय राहुल गाँधी जी , आपकी मोहब्बत की दुकान में मुस्लिम विक्टिमहुड की पकवानों ने देश के एक समुदाय को दुनिया भर में पीड़ित दिखाने और दूसरे समुदाय को निर्मम हत्यारा साबित करने की पूरी साजिश की है। आपकी अमेरिका यात्रा में मीटिंग्स प्रायोजित करने वाली संस्था इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कौंसिल ने पीएम मोदी के स्टेट विजिट के दौरान भारत में मुस्लिम के खिलाफ अत्याचारों को जमकर प्रचारित किया था। यहाँ तक कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी उपदेशक की भूमिका में आ गए थे। बराक ओबामा की मोहब्बत की दुकान आपने देखा है जिसमे उनके ड्रोन हमले में सैकड़ो बेकसूर मुसलमान मारे गए थे लेकिन वे भारत को साहिष्ष्णुता की पाठ पढ़ा रहे थे। क्योंकि उनके पास आपके नैरेटिव के कुछ पुड़िया पड़ी हुई थी। लेकिन आपने एक खबर जरूर पढ़ी होगी कि कश्मीर में दो मासूमों नीलोफर और आयशा जान को रेप पीड़िता बताने वाले दो डॉक्टर्स को कश्मीर प्रशासन ने पिछले दिनों सेवा से वर्खास्त कर दिया है। अब आप यह मत कहियेगा की बात 2009 की ...
संदेश
जून 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं