इन १००००० बच्चो को किसने मारा
5 दिनों में 60 बच्चो की मौत ! जिम्मेदार कौन ? सन 1978 से 1 लाख बच्चों ने गोरखपुर के इसी बी आर डी मेडिकल कॉलेज ,हॉस्पिटल में दम तोडा है। तो इस शर्म से हमारे तीन पीढ़ियों के नेताओं को डूब मरना चाहिए। उत्तर प्रदेश के 7 जिले और बिहार के तीन जिलों में मानसून सीजन में हर साल हजारो बच्चो पर इंसेफ्लाइटिस / ब्रेन फीवर मानो काल बन कर टूटता है और हर साल 700 -800 बच्चो को अपनी माँ के आँचल से छीन लेता है। तक़रीबन 3 करोड़ की आवादी वाले पूर्वांचल के इन जिलों में एक मात्रा यह हॉस्पिटल अपने टूटी फूटी व्यवस्था से हजारो माताओ को यह आस्वस्त करता रहा कि उसका बच्चा जरूर घर लौटेगा लेकिन अक्सर माँ अपने सूनी आँचल के साथ ही घर लौटती है। वजह इलाके के नीम /हाकिम से इलाज कराकर ,थके हारे माता पिता बी आर डी मेडिकल कॉलेज के शरण में आता है लेकिन अफ़सोस इन 40 वर्षो में इस महामारी से लड़ने के लिए हमने बिलखते माताओ को अकेले छोड़ दिया। मीडिया आज सी एम योगी से जवाब मांग रहा है ,माँगना चाहिए...