मुझे एक जामवंत चाहिए

कहते हैं कि सीता जी को लंका मे खोजने कि बात चली तो सबने हनुमान जी का नाम सुझाया । लेकिन हनुमान ने कोई प्रतिक्रिया नही दी । जामवंत ने कारन पूछा तो हनुमानजी ने कहा कि प्रभो सात समुद्र पार करना मेरे वस् की बात नही है । जामवंत को हनुमान जी की बात सुनकर हँसी आई उन्होंने कहा हनुमान आप मे अपार छमता है । शायद आपको नहीं मालुम की सिर्फ़ आप ही समुद्र लांध सकते है । जामवंत ने हनुमान की ख़ुद की शक्ति का आइना दिखाया । फ़िर क्या था हनुमान ने जो कर दिखाया ओ आज भी मील का पत्थर साबित हुआ है ।ग्रामीण भारत के लाखों लोगों को आज ऐसे जामवंत का दरकार है । हिन्दी और देशी बोलने बाले लोगो से बाला साहब ठाकरे खानदान को नफरत है । इंग्लिश बोलने बाले लोग मुम्बैकर हो सकते है लेकिन अनपढ़ भइया ठाकरे खानदान के निशाने पर है । तर्क दिया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने मुम्बई कि अश्मिता को नुकसान पहुचाया है । ठाकरे साहब से पूछा जाना चाहिए कि मुम्बई को बसाने मे या उसे बसाने मे उनका या उनके खानदान क्या योगदान है । क्या ठाकरे खानदान भी पुर्तगालियों के साथ मुम्बई आया था ।
भाषा से भादेश लोगो के समर्थन मे आज कोई भी अपनी आबाज बुलंद करने को तैयार नही है वोट बैंक के खोफ के कारण कांग्रेस बीजेपी सहित दुसरे जमात मुहँ पर ताला लगाये हुई है । इसलिये कि ओ भाषा से भादेश है इस कदर कायर है क्योंकि ओ बिहार और उत्तरप्रदेश है । इन गैर इंग्लिश बोलने बाले को सच मे आज एक अदद जामवंत कि जरुरत है ताकि कोई हनुमान सोने कि लंका को गिरा सके ।

टिप्पणियाँ

dhiraj74 ने कहा…
Most of us have crticised the statements issued by Messers Thakre. Media has been equally critical. Interestingly, we have helped them what they wanted us to do! More we highlight, more they would benefit. Best thing would be, we ignore it!Probably, we would not require Jamvant and Hanuman to take another avatar!! Anyways, it is difficult to happen in Kaliyuga.
मलय ने कहा…
hello sir im Malay from dainik jagran and sir i read your blogg and realy it's too good. sir i want 2 meet u.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदू आतंकवाद, इस्लामिक आतंकवाद और देश की सियासत

हिंदुत्व कभी हारता क्यों नहीं है !

अयोध्या ; लोग आए तो राम भी आए हैं