' सहज सरल अरुण जेटली ने सियासत को कभी संवादहीन नहीं होने दिया '

एक साल ही तो हुए हैं अरुण जी को गए हुए . ... अरुण जेटली का यूँ चले जाना बीजेपी की क्षति से ज्यादा देश के लिए उस विचार का अंत हो जाना है जिसने  मजबूती से लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहस की ताकत को आम लोगों के बीच रखा जिसने पार्टी के अंदर और बाहर बहस  की गुंजाइस को कभी दबने नहीं दिया । अटल जी की यह दूसरी पीढ़ी थी ,जो संसद और संसद के बाहर अपनी बुद्धिमता ,बाकपटुता और तर्कों से पार्टी की विचारधारा से अलग अपनी धारा बनांते हुए नज़र आते थे । जिसमे घोर विरोधी भी  वैचारिक रूप से हिचकोले  खाने लगते थे।अरुण जी एक विचार थे ,एक संस्था थे, इससे ऊपर वो अपने युग की आखिरी कड़ी थे। जिसमे आइडियोलॉजी संवाद बनाने ,संपर्क बढ़ाने में कभी आड़े नहीं आयी। अपनी  पार्टी के लोग कभी कभी यह सवाल भी उठाते थे ,किसके हैं अरुण जेटली ? गीता के कर्मयोगी की तरह समभाव का जीवन दर्शन ,जिसका जो बन पड़े करते रहो के आदर्श को अरुण जी ने  भरपूर जिया।  


ऑफ़ द रिकॉर्ड बातचीत के लिए अरुण जी संसद में अपने कार्यालय में पत्रकारों से नियमित मिलते थे। कह सकते हैं कि अरुण जी पार्टी और मीडिया के बीच कड़ी थे। इसमें लीब्रल ,लेफ्ट ,भक्त की कोई कैटेगरी नहीं थी। हर कोई बिना किसी जीझक के अरुण जी से कुछ भी पूछ सकता था।  प्रधानमंत्री मोदी जब तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे उनके चुनाव प्रभारी अरुण जेटली ही होते थे। अखबारों के विज्ञापन से लेकर सोशल मीडिया के कंटेंट्स तक अरुण जी खुद जांचते थे।बीजेपी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है इसके पीछे अरुण जेटली जैसे कार्यकर्ताओं का भी अहम् योगदान है।

 
जम्मू कश्मीर को लेकर उनकी समझ बीजेपी और संघ के कई लीडरो से अलग थी। उनका व्यक्तिगत संबंध भी जम्मू कश्मीर में था और हर समाज के बीच उनका संवाद था। लेकिन जम्मू कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को लेकर उनका यह हमेशा तर्क था कि जब आप एक देश में किसी जगह को अलग भूमिका और अलग अस्तित्व स्वीकार करते हैं  तो आप  रियासत के भारत में विलय के पक्ष को  कमजोर करते हैं । वे जोर देकर कहते थे कि धारा 370 को पंडित नेहरू अस्थायी प्रावधान मानते थे और कहते थे  कि यह घिसते घिसते घिस जायेगा। अरुण जी कहते थे यह घिस नहीं रहा बल्कि अब घाव कर रहा है और इसने कश्मीर को अलगाववाद आतंकवाद के गर्त में धकेल दिया है। साबिक गृह मंत्री चिदंबरम ने मसले कश्मीर के हल के लिए डा दिलीप पड़गांकर , राधाकुमार और अंसारी साहब को वार्ताकार बनाया था। इंटरलॉक्यूटर की रिपोर्ट पर एक चर्चा में अरुण जी इन वार्ताकारों के साथ मौजूद थे। 1800 पेज की वार्ताकारों की रिपोर्ट पर चर्चा में  अरुण जी ने  नुमाइंदगी के सवाल पर तीनो कश्मीर विशेषज्ञों को आईना दिखा दिया था। वार्ताकारों से मुझे भी एक सवाल पूछने का मौका मिला था। मेरा सवाल दिलीप पडगौंकर साहब से था "आप लोगों के कश्मीर भ्रमण में इस देश की जनता ने सिर्फ ट्रैवेलिंग पर 2 . 5 करोड़ रुपया खर्च किया है क्या इस रिपोर्ट में भारत के हिस्से का भी कुछ है या फिर उसे सब्र रखने  और ज्यादा सेक्युलर बनने की नशीहत ही मिली है। अरुण जी हंस पड़े थे. ..

  40 वर्षों में संसदीय राजनीति में अपनी प्रखर प्रतिभा के कारण सियासत में अरूण जी एक ऐसा शख्स थे   जिन्हें आप प्यार करें या नफरत, आप उन्हें ख़ारिज नहीं कर सकते । इन वर्षों में राज्यसभा में अरूण जेटली के तर्कों का जवाब ढूँढना विपक्ष के लिये मुश्किल होता था। विपक्ष में रहे तो सदन में अटल जी के बाद अरूण जी ऐसे शख्स थे  जिन्हें हर कोई सुनना चाहता था । हर कोई सदन में उनसे हाथ मिलाना चाहता था उनसे बतियाना चाहता था। उनकी बातों में कविता स्वतः प्रस्पुटित होती थी ,उनके शब्दों से उनकी प्रतिभा झलकती थी । जिनके हर भाषण में  लय  था संगीत था। लोगों को अपने संग जोड़ने की उनमे अद्भुत कला थी। सियासत में और जीवन यात्रा में उनका, सबके साथ संवाद का आदर्श हमें यह याद दिलाता रहेगा कि जो आज का हमारा विरोधी है वह कल का हमारा मित्र भी हो सकता है । बीजेपी को आगे बढने में गुरूजी का यह सूत्र काम आया  । आप देश को बहुत याद आओगे अरुण जेटली जी ! श्रद्धांजलि  !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदू आतंकवाद, इस्लामिक आतंकवाद और देश की सियासत

हिंदुत्व कभी हारता क्यों नहीं है !

अयोध्या ; लोग आए तो राम भी आए हैं